Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्थित चौसाना चौकी क्षेत्र का गाँव अलमपुर मजरा सोंटा से खबर है कि राजस्व विभाग ने पंचायत की संरक्षित भूमि की पैमाईश की है। लेखपाल अजीत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने पैमाईश की मांग की थी। गोचर और श्मशान की भूमि को मुक्त करते हुए निशानादेही की गई।

अलमापुर में राजस्व विभाग की टीम ने पंचायत की संरक्षित भूमि की पैमाईश करते हुए निशानादेही की है। लेखपाल अजीत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने पैमाईश की मांग की थी। चौसाना चौकी क्षेत्र गांव अलमापुर में गोचर एवं श्मशान की भूमि को राजस्व टीम ने मुक्त कराते हुए निशानदेही की है। अधिकारियो ने बताया कि गांव के धर्मेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने तहसील ने शमशान की भूमि के खसरा नंबर 685 एवं 687 की पैमाईश की मांगे करते हुए निशानदेही की मांग की थी। जिसके कर्म में राजस्व लेखपाल अजीत सिंह के साथ दो सदस्य टीम मौके पर पहुंची और संरक्षित भूमि की पैमाईश की है। इस दौरान अजीत सिंह, लोकेश सनी, धर्मेंद्र सिंह, रामपाल, राजपाल, कर्मवीर आदि मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *