उत्तराखंड राज्य का एक खूबसूरत शहर कहे जाने वाला अल्मोड़ा जिला क्षेत्र के कई गांवों में पिछले दस दिनों से पानी की आपूर्ति ठप्प है। लोग दूर-दूर जाकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं, जिससे आक्रोश बढ़ रहा है। जेई जल संस्थान ने बताया कि पाइप लाइन में क्षति के कारण सप्लाई…
क्षेत्र के कई गांवों के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। हालात यह हैं कि बीते दस दिनों से नलों से पानी नहीं टपका है। इससे क्षेत्र के लोग यहां-वहां जाकर पानी की व्यवस्था को मजबूर हो रहे हैं। खीरो घाटी पम्पिग पेयजल योजना से ग्राम पंचायत धन्यारी, बडेत, कूना, असगोली, द्यौलाडगूंठ सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन बीते दस दिनों से इन गांवों में आपूर्ति बाधित है। पेयजलापूर्ति ठप्प होने से लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा है। पानी नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। कहना है कि उन्हें दूर दराज जाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। चेतावनी दी कि जल्द ही आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं, जेई जल संस्थान पंकज थपलियाल का कहना है कि इन गांवों की पाइप लाइन के बीच में क्षतिग्रस्त हुई है। इससे सप्लाई नहीं हो पा रही है। लाइन ठीक करने के लिए कर्मचारी भेज दिए गए हैं जल्द ही पानी मिलना शुरू हो जाएगा।