उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव शेखपुरा कदीम, – संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की 648वीं जयंती के शुभ अवसर पर गांव शेखपुरा कदीम में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसमाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह शोभायात्रा आपसी भाईचारे, समता, समानता और बंधुत्व की अद्भुत मिसाल बनी, जहां हर समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर संत रविदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोभायात्रा का भव्य आयोजन
यह दिव्य शोभायात्रा अंबेडकर चौक से प्रारंभ हुई और पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः अंबेडकर चौक पर ही संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान संत रविदास जी और बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आकर्षक झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। बैंड की मधुर धुनों और भक्तिमय भजनों ने पूरे माहौल को भक्तिरस में सराबोर कर दिया, जिसमें श्रद्धालु भावविभोर होकर नाचते-गाते नजर आए।
सर्वसमाज ने किया स्वागत
इस शोभायात्रा का स्वागत मुस्लिम समुदाय सहित सभी वर्गों के लोगों ने गर्मजोशी से किया। विभिन्न स्थानों पर स्वागत सत्कार की अद्भुत छटा देखने को मिली—
शाहिद प्रधान की बैठक पर श्रद्धालुओं का शानदार स्वागत किया गया।

राव खुर्शीद अहमद जी बंगले वालो की बैठक पर फूलों की माला पहनाकर एवं फ्रूटी वितरण कर यात्रा का अभिनंदन किया गया।

राव अनीश प्रधान और राव रहमानी जी वे राव खुर्रम प्रधान जी की बैठक पर भव्य सत्कार हुआ।

गांव के प्रतिष्ठित लोग हुए शामिलइस अवसर पर कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शोभायात्रा में सहभागिता की। मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल रहे:
ग्रंथि डॉक्टर सुखपाल , गोवर्धन जी, डॉक्टर विनोद , डॉक्टर मांगेराम जी , रोहित कुमार , राजपाल सिंह , जगमाल सिंह जिला पंचायत सदस्य, पारस नौटियाल ,संजय कपड़वाल , रविंद्र सिंह मोलहु (पूर्व विधायक) राव खुशतर जी , राव आफ़ान प्रधान, राव जैन राणा , चौधरी फरहत अली , तनवीर अहमद गुर्जर जी, राव शमशाद जी, राव अमीश जी, राव शाहनवाज उर्फ माजू , राव तोशिफ जी
वजाहत राव (अल्पसंख्यक मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी, सहारनपुर)
फ़रमान राव (पूर्व जिला उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय लोकदल, सहारनपुर)
भाईचारे का संदेश
इस भव्य आयोजन ने समाज में समरसता, सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया। संत रविदास जी के विचारों पर चलने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने की अपील की गई। सभी ने इस पावन अवसर पर संत रविदास जी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्राप्त की।गांव शेखपुरा कदीम में आयोजित इस ऐतिहासिक शोभायात्रा ने यह सिद्ध कर दिया कि आपसी प्रेम और भाईचारा ही समाज को मजबूत बनाता है।