उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित गांव भावनपुर थाना के सिपाही पुलिस वर्दी में चला रहे थे आर्गेनाइज्ड गैंग मेरठ में 1 लाख का इनामी अनिल दुजाना का निकला भतीजा, SOG की रेड बताकर बस को हाईजैक किया चलिए खबर को विस्तार से पढ़ते हैं।
मेरठ पुलिस में तैनात सिपाही रिंकू सिंह गुर्जर और हेड कांस्टेबल अमित कुमार आर्गेनाइज्ड गैंग चला रहे थे। जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। राजस्थान में लूट करने वाले गिरोह का सरगना सिपाही रिंकू नागर नोएडा के कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना का भतीजा निकला। अनिल दुजाना एक लाख का इनामी था। उसे मेरठ STF ने मुठभेड़ में मार गिराया था। उस पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।
अभी तक की सूचना के मुताबिक, राजस्थान में यह पहला मामला नहीं था। इससे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इन लोगों ने एसओजी का फर्जी गैंग बनाकर तमाम वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की वर्दी के वेश में यह लुटेरे थे।कई बदमाशों को पकड़कर इन्होंने उनसे लूट की रकम लूटने के बाद अपना हिस्सा लिया था। राजस्थान पुलिस इनसे अभी पूछताछ कर रही है। राजस्थान में गिरफ्तारी के बाद मेरठ पुलिस ने इनकी भूमिका पर जांच बिठा दी है। इनका पूरा चिट्ठा खंगाला जा रहा है।
थानों में तैनाती के समय बदनाम रहे।
यही कारण कि रिंकू को लोहियानगर और अमित को लिसाड़ीगेट से लाइन हाजिर कर दिया था। अमित ने सेटिंग से भावनपुर में तैनाती पा ली थी। बुधवार को अमित की ड्यूटी जयभीमनगर पुलिस पिकेट पर लगी थी। रिंकू पुलिस लाइंस में रिजर्व में था। भावनपुर थाने में अमित के ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने पर जीडी में तस्करा डाल दिया गया। रिंकू के बारे में किसी को कुछ पता ही नहीं था।
बड़ा बदमाश था अनिल दुजाना का भतीजा रिंकू नागर यूपी पुलिस में सिपाही गैंगस्टर अनिल दुजाना की जगह लेना चाहता था। अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था। वह शुरू से ही बदमाशों के करीब था। उसकी तैनाती लिसाड़ी गेट और लोहियानगर थाने में रही। पुलिस उसका पूरा रिकॉर्ड चेक कर रही है।
वेस्ट यूपी में आतंक का नाम था अनिल दुजाना। पश्चिमी यूपी के बड़े गैंगस्टरों में अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर का बड़ा नाम रहा। अनिल दुजाना पर हत्या, लूट, जबरन वसूली, जमीन और कब्जा जैसे संगीन आरोपों में कुल 65 मुक़दमे दर्ज थे। एसटीएफ मेरठ की टीम ने उसे मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में पिछले साल 2023 में मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस के मुताबिक अनिल बेहद शातिर अपराधी था।
बस को हाईजैक करके किया था बुलंदशहर के 4 लोगों का किडनैप राजस्थान के झुंझनू में बुधवार को बिसाऊं थाना पुलिस ने एक गैंग को गिरफ्तार किया। इस गैंग ने राजस्थान में बुधवार दोपहर को चूरू से झुंझुनूं जा रही रोडवेज बस को हाईजैक किया। गैंग में शामिल दोनों सिपाही जखिया और उसकी पत्नी के साथ फेरी लगाकर कपड़े बेचने वालों को लूटना चाहते थे।
बदमाशों के साथी मुनकात को यह पता था कि जखिया के पास रुपए हैं। उसने ही रिंकू सिंह को इसकी जानकारी दी, इसके बाद उन्होंने लूट की पूरी योजना बना ली। चूरू से जब जखिया और उसके साथ काम करने वाले रोडवेज बस में बैठे तो गैंग ने अपनी साथी मीनू और आकाश को बस में बैठा दिया। बाकी लोग कार से पीछा करने लगे।
योजना के तहत कुछ समय बाद ही मीनू ने रुपए चोरी का आरोप लगाते हुए जखिया से बहस शुरू कर दी। खासोली धाम के नजदीक बस को रुकवा लिया। इस दौरान पीछे से आए दोनों सिपाहियों ने बस को अपने कब्जे में ले लिया। यात्रियों को पिस्टल दिखाकर डराया। उन्होंने कहा कि यह SOG की रेड है।
उन्होंने बुलंदशहर यूपी के रहने वाले जखिया, उनकी पत्नी नाजरीन, उनके साथ काम करने वाले आरिफ और दोजी को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उनको कार में बैठा लिया। इस दौरान बस में सवार एक यात्री ने इसकी सूचना बिसाऊ पुलिस को दे दी। पुलिस ने घेराबंदी कर दी।इन लोगों के हौसले इतने बुलंद थे कि अपनी कार से पुलिस की बैरिकेड्स तोड़ते हुए भाग निकले। पुलिस ने इनका पीछा किया। घेराबंदी करके इनको पकड़ लिया गया। गैंग के पास से एक हथकड़ी और 2 पिस्टल होल्डर बरामद हुए।
सिपाही रिंकू सिंह निकला गैंग का मास्टर माइंड गैंग का मास्टर माइंड मेरठ पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल रिंकू सिंह गुर्जर निकला। रिंकू पहले लोहियानगर थाने में तैनात था। शिकायत के चलते उसको एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था। आजकल वह पुलिस लाइन में ही तैनात था। उसका दूसरा साथी हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार है। वह आजकल भावनपुर थाने की चौकी पर तैनात था।
SSP विपिन ताडा ने राजस्थान पुलिस से पूरी जानकारी मिलने के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया था। खुद की SOG बनाने के लिए दी थी गैंग के मेंबर को ट्रेनिंग कॉन्स्टेबल रिंकू और हेड कांस्टेबल अमित कुमार ने पूरी प्लानिंग की। हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट मीनू, मेरठ के एडवोकेट आकाश शर्मा, ड्राइवर अनुज और मुनकात को साथ लिया। उन्हें पुलिस के तौर तरीकों के बारे भी समझाया। बाकायदा ट्रेनिंग दी। इसके बाद इस ऑपरेशन का रन किया। मगर पकड़े गए।इन लोगों की गिरफ्तारी हुईरिंकू सिंह (32), दुजाना बादलपुर नोएडा अमित कुमार (38), कुतुबशहर सहारनपुर अनुज नागर (28), नई दिल्ली मीनू रानी (27), विजय नगर गाजियाबाद मुनकात (55), हापुड़ आकाश (28), मेरठ कंकरखेड़ा