उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित देवबंद के बहादरपुर गांव में ललित परिवार के दीपावली की खुशिया बदली मातम में। मंगलवार को कार की टक्कर से सांईंधाम के निकट बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
स्टेट हाईवे पर मंगलवार को गांव बहादरपुर गांव निवासी ललित (24) पुत्र देशराज मंगलवार शाम बाइक पर साथी टीनू और हरीश के साथ देवबंद आया था। इस दौरान जब वह बाइक से गांव वापस लौट रहे थे। तभी सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे स्थित साईधाम मंदिर के निकट मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही कार ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें बाइक सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देवबंद स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने ललित को मृत घोषित कर दिया। जबकि टीनू और हरीश को प्राथमिक उपचार के बाद हायर केयर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक अभी मृतक पक्ष की ओर से कार्रवाई को तहरीर नहीं दी गई।
ललित ने नहीं लगाया था हेलमेट राहगीरों से सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने ललित को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद टीनू और हरीश को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस के मुताबिक ललित ने हेलमेट नहीं लगाया था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई होगी।