देवबंद कोतवाली क्षेत्र के तल्हेडी बुजुर्ग स्थित पनियाली रोड पर बने मकान के निचले तल पर गैस सलेंडर से भरी छोटी गाड़ी में आग लगने से दर्जनभर सलेंडर धमाके साथ फटने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। हालांकि घटना में मरहूम नूर हसन के पुत्रों के मकान का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं आग लगते ही सिलेंडर धमाकों के साथ एक खेत में जा गिरा, जहां मजदूरी कर रहा एक व्यक्ति आग से झुलस गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच किसी तरह आग पर काबू पाया। तल्हेडी बुजुर्ग के पनियाली रोड पर घर के निजले तल पर एक परिवार के कई सदस्यों की फास्ट फूड की दुकानें हैं। शनिवार शाम चाऊमिन बनाने के दौरान एक लिकेज गैस सलेंडर द्वारा अचानक आग पकड़ने से दुकानों के पास ही सिलेंडर से भरी एक गाड़ी ने आग पकड़ ली। धमाके के साथ सिलेंडर खेतों में जा गिरे। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर दौड़ पड़ी। आग पर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया। हालांकि हादसे में मकान का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, धमाकों के साथ सिलेंडर के खेतों में गिरने से वहां काम कर रहा मुकेश नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ रविकांत पराशर और कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने मौके पर पहुंच फायर बिग्रेड की टीम को मौके पर बुलाया। संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
मकान की दुकान में गैस रिफलिंग के कार्य होने की सूचनादेवबंद। भले ही पुलिस अभी जानकारी करने की बात कहकर कुछ बताने से इंकार कर रही हो लेकिन, ग्रामीणों की माने तो मकान के निचले हिस्से में जहां फास्ट फूड की एक ही परिवार की दुकानें थी। वहीं एक हिस्से में बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में रिफलिंग का कार्य किया जाता था। जिसके चलते वहां शाम के समय दो दर्जन से अधिक सिलेंडर की गाड़ी आई थी। इसी खड़ी गाड़ी के सिलेंडरों में आग लगने से धमाके साथ सिलेंडर खेतों में जाकर गिर गए।सीढ़ी लगाकर मकान से बाहर निकाला
देवबंद। तल्हेडी बुजुर्ग के पनियाली रोड नूर हसन के पुत्रों का मकान है। इसी मकान के बाहर सिलेंडर से भरी गाड़ी खड़ी थी। मरहूम नूर हसन के पुत्र मुर्करम, नईम, नदीम, कलीम और वसीम की दुकानें में और अगला जबकि उनका परिवार दुकानों के ऊपर बने मकान में रहता है। सिलेंडरों के फटने के बाद आग लगने से मकान का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मकान में आग लगने से ग्रामीणोंने मकान के पिछले हिस्से में सीढ़ी लगा उन्हें किसी तरह बाहर निकाला।