Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

फैजगंज बेहटा गांव क्षेत्र में दर्दनाक हादसा: धान से भरा ट्रक पलटा, बाइक सवार पत्रकार समेत दो की मौत

Budaun Road Accident News: बदायूं जिले में स्थित फैजगंज बेहटा गांव क्षेत्र में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। और छी चौराहे पर धान से भरा ओवरलोड ट्रक बराबर से गुजर रहे बाइक सवारों के ऊपर पलट गया, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। 

बहन की शादी का कार्ड देकर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों के ऊपर धान से भरा ट्रक पलट गया। दोनों युवक ट्रक के नीचे दब गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जेसीबी मंगवाकर ट्रक को हटवाया गया, तब जाकर दोनों के शव निकल सके।

उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी पंकज (26) पुत्र ब्रजलाल की हाल ही में बहन की शादी है। वह शुक्रवार को फुफेरे भाई बरेली के कस्बा बिशारतगंज निवासी नवप्रभात सिंह (20) पुत्र दुर्गा प्रसाद के साथ जनपद संभल के चंदौसी में रिश्तेदार के यहां पर बहन की शादी का कार्ड देने गया था। नवप्रभात सिंह एक पोर्टल के पत्रकार थे।

पहले पिकअप से हुई टक्कर, फिर पलटा ट्रक रात करीब 11 बजे वह थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ओरछी चौराहे पर पहुंचे। उसी दौरान बदायूं की तरफ से धान की बोरियों लादकर जा रहे ओवरलोड ट्रक ने आगे चल रही पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गए। ट्रक के पलटते समय बाइक सवार दोनों युवक वहां से गुजर रहे थे।

दो घंटे बाद निकाले जा सके शव दोनों ट्रक की चपेट में आकर उसके नीचे दब गए। दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों का निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने दो जेसीबी मंगाकर लगभग दो घंटे बाद धान की बोरियों हटाकर ट्रक उठवाया। तब दोनों के शव बाहर निकाले जा सके। बुरी तरह कुचल गए थे शव ट्रक के नीचे दबे रहने से दोनों युवकों के शव बुरी तरह कुचल गए थे। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक और पिकअप के चालक मौके से भाग गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लगभग तीन घंटे तक बंद रहा बदायूं-चंदौसी मार्गट्रक पलटने से रोड पर धान की बोरियां फैल गईं। इसके बाद पुलिस ने दो जेसीबी की मदद से ट्रक से बोरियों को हटाना शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इससे मार्ग पर जाम लग गया। लगभग दो घंटे बोरियों को हटाने में लग गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को निकाला और पलटे पड़े ट्रक व पिकअप को सीधा करके एक तरफ खड़ा कराया। तब कहीं तीन घंटे बाद मार्ग पर यातायात सुचारु हो सका।

बिसौली से हरियाणा जा रहे थे ट्रक में भरकर धानजिस धान से भरे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मारी और उसके बाद पलट गया। वह ट्रक चंदौसी का है। चालक शुक्रवार को ट्रक में बिसौली के आढ़ती के धान भरकर हरियाणा राज्य जा रहा था, लेकिन ओरछी चौराहे पर हादसा हो गया।एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक बाइक सवार युवकों के ऊपर पलट गया था। हादसे के बाद तत्काल जेसीबी की मदद से बोरी हटाकर शवों को बाहर निकाला गया। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed