उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित बेहट थाना क्षेत्र में बेलका माफी गांव के बाहर शाकंभरी मार्ग पर बुधवार एक अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने बरात में जा रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डेढ़ वर्षीय बच्चा और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित बारातियों ने पिकअप चालक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया, तो भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया और एक दरोगा की वर्दी तक फाड़ दी।
कैसे हुआ हादसा यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे बेलका माफी गांव के पास हुआ। गांव के निवासी बाबूराम के बेटे संदीप की बारात देहात कोतवाली क्षेत्र के कुकराई गांव जा रही थी। संदीप की भाभी सीमा, अपने डेढ़ साल के बेटे लड्डू को लेकर देवर सागर की बाइक पर सवार होकर घर से बाहर खड़ी बस तक जा रही थी। उसी समय शाकंभरी देवी की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सीमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड्डू और सागर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर माहौल हुआ तनावपूर्ण हादसे की खबर मिलते ही मृतका के परिवारजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। आक्रोशित भीड़ ने पिकअप चालक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला बोल दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि एक दरोगा की वर्दी तक फाड़ दी गई।
पुलिस ने स्थिति संभाली एसपी ग्रामीण सागर जैन के अनुसार, पुलिस ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और तनाव का माहौल है। मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।