उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव रण्डोल गांव में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर 35 हजार की नगदी सहित लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दे दी है।
गांव रण्डोल निवासी हाजी इस्लाम अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। रविवार की देर रात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हुए।उसके बाद चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर अंदर रखे संदूक से 35 हजार की नगदी, 8 तोले सोने के आभूषण व करीब 1किलोग्राम चांदी के जेवरात, कुछ कीमती कपड़ा चुरा कर ले गए।
सोमवार की सुबह जब आस पास के लोगों ने मकान के तले टूटे हुए देखे तो इसकी जानकारी उन्होंने इस्लाम व पुलिस को दी। इस्लाम घर पहुंचा तो मकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था और संदूक से नगदी और जेवरात गायब थे।
इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की बारिकी से जांच की। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दे दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।