उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ तहसील में स्थित भोजपुर गांव में एक ही रात में 6 किसानों के खेत से विद्युत उपकरण चोरी हो गए हैं। पीड़ित किसानों ने थाने में तहरीर देकर जांच की मांग की है। शनिवार को भोजपुर गांव निवासी साहबसिंह उर्फ ललित पुत्र रामदिया, सतपाल पुत्र प्रभु, अनिरुद्ध पुत्र प्रवीण, राहुल पुत्र बीरा सिंह, रामपाल पुत्र दयाराम तथा महावीर पुत्र रामसिंह आदि किसानों ने तहरीर देकर बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके ट्यूबवेल से साढ़े सात पॉवर की मोटर सहित अन्य विद्युत उपकरण चोरी कर लिए हैं। सुबह होने पर जब किसान अपने खेतो में गए तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ित किसानों ने पुलिस से जांच कर कार्यवाही की मांग की है।