Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

लखनौर गांव के पुल हाईवे पर ड्राइवर-क्लीनर की हत्या: एक घंटे डेडबॉडी सड़क पर पड़ी रही; तीन-तीन गोलियां मारी गईं

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित लखनौर गांव के ऊपर से गुजर रहे हाईवे पर दिनदहाड़े डबल मर्डर का मामला सामने हाथ है

शनिवार को ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों ट्रक में माल भरकर रुड़की की ओर जा रहे थे। तभी बदमाशों ने तीन-तीन गोली मारी। इसके बाद एक घंटे तक दोनों मृत सड़क पर पड़ रहे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं। अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है।

माल लेकर पंजाब जा रहे थे लखनौर पुल पर ड्राइवर शोएब (33) और क्लीनर हुसनैन उर्फ छोटा (35) का शव ट्रक में मिला है। दोनों के तीन-तीन गोलियां लगी हुई है। मृतक कई घंटे से ट्रक में पड़े हुए थे। पुलिस ने दोनों के शवों को वहां हटाया। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। वहां पर सैंपल लिए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, मामले की छानबीन की जा रही है। पंजाब के रोपड़ में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री से माल लेकर आ रहा था। यहां पर 3 साल से कम कर रहा था। शोएब की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। उसके कोई बच्चा नहीं है। पत्नी का नाम रेशमा है। हुसनैन ने एक साल पहले काम छोड़ दिया था, दो दिन पहले की वापस काम पर लौटा था।

जीजा बोले-हमें नहीं पता किसने गोली मारी शोएब के जीजा सिकंदर ने बताया-हमें एक घंटे पहले पता चला कि उनको गोली मार दी गई। तब हम आएं। किसने गोली मारी हमें नहीं पता। उसकी कोई दुश्मनी नहीं है। बाकी पुलिस जांच करें। किसने गोली मारी।

हुसनैन पर लगा था हत्या का आरोप राव हुसनैन के परिजनों ने बताया-गांव में ही रहने वाले परिवार से झगड़ा था। एक साल पहले गांव के ही रहने वाले एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई थी। हुसनैन और युवक दोस्त थे। मृतक युवक के परिजनों ने हुसनैन पर हत्या का आरोप लगाया था।

लेकिन, जब जांच हुई तो युवक की मौत डूबकर होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने हुसनैन को छोड़ दिया था। परिजनों ने बताया कि युवक के भाई हुसनैन को लगातार धमकी दे रहे थे। जिस कारण उसने ट्रक पर जान छोड़ दिया था। एक साल से वो ट्रक पर नहीं गया था। लेकिन दो दिन पहले ही हुसनैन काम पर लौटा था।

पुलिस को छह खोखे ड्राइवर और क्लीनर की हत्या के इरादे से हत्यारे आए थे। ट्रक के बाहर पुलिस को छह खोखे मिले हैं। एक शव ट्रक से दूर हाइवे पर पड़ा था। जबकि दूसरा शव ट्रक के अंदर स्ट्रेयरिंग के पास पड़ा मिला है। दोनों ने बदमाशों से भागने का प्रयास किया, लेकिन ताबड़तोड़ फायरिंग के चलते दोनों बच नहीं सके।

पुलिस के अनुसार, ट्रक रुका हुआ था। चलते ट्रक में फायरिंग के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस ने परिजनों ने पूछताछ की है। अभी तक की पूछताछ में सिर्फ मृतक राव हुसनैन की दुश्मनी का एंगल निकलकर आ रहा है। जबकि ड्राइवर शोएब के परिजनों का कहना है कि उनकी कोई दुश्मनी किसी से नहीं है। पुलिस सभी एंगलों पर जांच कर रही है। वहीं पुलिस हाईवे पर सीसीटीवी को तलाश रही है।हुसनैन के परिजनों के अनुसार, हुसनैन ने अपने मां से फोन पर सुबह करीब 10 बजे बात की थी। बातचीत नॉर्मल थी। मां ने पूछा था बेटे कहां है, उसने ट्रक में होने की बात कही थी। दो दिन बाद घर आने के बात कही थी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed