सहारनपुर कोतवाली देहात: गांव शेखपुरा कदीम में डॉक्टर फरीद पर हुए जानलेवा हमले के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी सैय्यद अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब्दुल्ला निवासी शेखपुरा कदीम को सैठ के आम के बाग के पास से गिरफ़्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया एक धारदार छुरा भी बरामद हुआ है। यह वही अब्दुल्ला है, जिस पर आरोप है कि उसने बीते दिनों गांव के होनहार युवक डॉक्टर फरीद पर घर में घुसकर चाकू से तीन बार हमला किया था ,
सिर्फ इसलिए कि फरीद ने उसके नशे करने के खिलाफ आवाज़ उठाई थी।गिरफ्तारी से गांव में राहत, इंसाफ की उम्मीद जिंदाइस गिरफ्तारी के बाद गांववासियों और पीड़ित परिवार के घाव पर मरहम है। लोगों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए मांग की है कि अब इस हैवान को सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए, ताकि कोई और निर्दोष फरीद दोबारा नशे और गुंडागर्दी का शिकार न हो।
जुर्म चाहे जितना छुपे, इंसाफ़ की रफ्तार देर से सही मगर चलती जरूर है।