शेखपुरा गांव में खूनी संघर्ष, मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप अब्दुल्ला नामक आपराधिक तत्व ने डॉक्टर फरीद पर किया चाकू से जानलेवा हमला, हालत गंभीर
सहारनपुर (पश्चिमांचल दर्शन संवाददाता): Taazakhabar.live Report by Vajahat Rao
कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव शेखपुरा कदीम गांव में शनिवार देर रात मामूली कहासुनी ने भयावह रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सैय्यद मोहम्मद फरीद और उनके छोटे भाई मंज़न पर कुछ युवकों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बड़े भाई सैय्यद मोहम्मद फरीद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सहारनपुर जिला अस्पताल से चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उनकी हालत बहुत ही ज्यादा चिंताजनक बताई जा रही है।घटना उस समय हुई जब मोहम्मद फरीद अपने भाई के साथ अपनी दुकान से अपने घर जैसे ही आए उसी दौरान 2 युवक जो कि पहले से ही पूरी प्लॉनिंग के साथ उसके घर के बाहर मौके की तलाश में एक खाड़े ऑटो घटना को अंजाम देने के लिए बैठे जैसे ही पहुंचे तो हमलावरों ने धारदार हथियारों से फरीद पर अचानक धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बचाव के लिए बीच में आए छोटे भाई पर भी जानलेवा हमला किया इस ही बीच मौके पर चारों ओर चीख-पुकार मच गई। खून से लतपथ घायल दोनों भाइयों को को अस्पताल पहुंचाया गया। और अपने आप को शातिर बदमाश कहलवाने वाला सैय्यद अब्दुला नाम का अपराधी मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ जैल भेज दिया गया *पीड़ित की पहचान और हमले की वजह:*पीड़ित मोहम्मद फरीद गांव का एक होनहार नौजवान है, जिसे पूरे गांव में इज्जत की नजर से देखा जाता है। वह नेत्र रोग विशेषज्ञ (आई स्पेशलिस्ट) बनने की पढ़ाई कर रहा है और अपनी मेहनत से न सिर्फ खुद को, बल्कि अपने परिवार को भी आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।*घटना का कारण भी बेहद चिंताजनक है।*स्थानीय सूत्रों और मोहल्ले वालों के अनुसार, हमलावर अब्दुल्ला नामक युवक अक्सर मोहम्मद फरीद के घर के सामने स्मैक जैसे खतरनाक नशे तस्करी का काम किया करता था। जब फरीद ने उसे समझाया कि “मेरे घर के सामने ऐसा मत करो”, तो इसी बात पर अब्दुल्ला ने रंजिश पाल ली और धमकियां देने लगा।शनिवार को उसने अपने इरादों को अंजाम देते हुए सैय्यद फरीद के घर में घुसकर उस पर बड़े चाकू से तीन बार जानलेवा हमला किया — एक बार चाकू गोद कर निकाला, फिर दोबारा वार किया। बचाव के लिए आए उसके छोटे भाई पर भी हमला कर दिया गया।सूत्रों के मुताबिक शेखपुरा कदीम निवासी अब्दुल्ला नाम का आरोपी खुद को जलालाबाद से आया हुआ ‘कुख्यात अपराधी’ बताता है और मोहल्ले के लोगों को अक्सर डराता-धमकाता था। घटना के बाद से वह फरार है। गांव में शोक की लहर है ।पीड़ित परिवार के समर्थन में ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना न दोहराई जा सके।पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और एक ताबीज नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे मुख्य खूंखार सैय्यद अब्दुला फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है और जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।