Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

गांव इस्माइलपुर से बड़ी खबर करवा चौथ के दिन मैक्रोनी से मार डाला पति

उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज (इलाहाबाद ) स्थित गांव इस्माइलपुर में करवा चौथ के दिन पति की हालत बिगड़ने लगी तो महिला घर से फरार हो गई। परिजन युवक को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।  सुहागिनों ने करवाचौथ का पर्व रविवार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया। महिलाओं ने सोलह शृंगार कर दिनभर निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की। लेकिन हम आपको उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कड़ा के एक ऐसे मामले के बारे में बताएंगे, जिसने करवा चौथ के दिन पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया। जिसमें एक महिला ने करवाचौथ पर अपने पति को मैक्रोनी में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस्माइलपुर निवासी शैलेंद्र कुमार (32) मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते थे। एक अन्य युवक को लेकर उनका पत्नी सविता से अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार को भी युवक से फोन पर बात करने को लेकर दंपती के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि इसके बाद सविता ने मैक्रोनी में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। कुछ देर में शैलेंद्र की हालत बिगड़ने लगी तो सविता घर से फरार हो गई। परिजन शैलेंद्र को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। इससे पहले उसने घर वालों को घटना बताई, जिसका वीडियो बना लिया गया। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पत्नी ने खुद मैक्रोनी खाने से किया इनकार कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मौका मुआयना के दौरान मृतक के घर में कई चूहे मरे मिले। इसके अलावा आरोपी पत्नी से जब मैक्रोनी खाने को कहा गया तो उसने साफ इनकार कर दिया। इससे शक गहरा गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed