उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में आसनवाली गांव में एक युवक का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। फाॅरेंसिक टीम ने भी माैके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। युवक की उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई गई है। माैके से युवक का बैग भी मिला है। टीम जांच में जुटी है।
सहारनपुर देहात कोतवाली के आसनवाली गांव में पेट्रोल पंप के सामने युवक का शव मिला है। युवक के मुंह और नाक से खून आ रहा है। लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। अभी शव की पहचान नहीं हुई है। पुलिस और फॉरेंसिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
घटना बुधवार सुबह करीब सात बजे की है। आसनवाली गांव के लोग रोज की तरह खेतों पर जा रहे थे। इसी दौरान पेट्रोल पंप के सामने खेत में युवक को पड़ा देखा। जिसके मुंह और नाक से खून आ रहा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचकर पुलिस और फॉरेंसिंग टीम ने जांच की। युवक की उम्र 30 साल लग रही है। जिसने जींस और शर्ट पहनी हुई है। शव के पास से बैग भी मिला है, जिसमें कुछ कपड़े और 1200 रुपये मिले है। इसके साथ ही बैग से शराब का पव्वा भी मिला है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के लोग हत्या की आशंका जता रहे है। उनका कहना है कि ऐसा लग रहा है कि शव को कहीं और जगह से लाकर यहां डाला गया हो। पुलिस पहचान करने में जुटी है। सीओ द्वितीय मुनीश चंद ने बताया कि शव की पहचान की जा रही है।