उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में स्थित संदलपुर ब्लॉक, जलालपुर डेरापुर गांव में ग्राम पंचायत में सूबे का पहला वॉटर फाउंटेन 5 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में खुशी है। गांव में पहले भी ऑक्सीजन गैलरी के साथ आधुनिक पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया गया है। सरकार गांव में बने भवनों का कायाकल्प का अभियान संचालित कर रही है। कई अन्य योजनाओं का संचालन कर गांवों में विकास की कवायद की जा रही है। जलालपुर में अब पानी के फव्वारे की भी व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश का पहला पानी का फव्वारा जलालपुर डेरापुर ग्राम पंचायत में बनाया जा रहा है, गांव में पानी का फव्वारे का निर्माण कार्य शुरू होने पर बच्चों में काफी उत्सुकता नजर आ रही है। ग्राम प्रधान निधि कटियार ने बताया कि प्रदेश के किसी गांव में पहला पानी का फव्वारा बनाया जा रहा है। इसकी लागत 5 लाख रुपये लगभग है। गांव में फव्वारा बनने से ग्रामीणों में खुशी है।