Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

शामली जिले के बाबरी क्षेत्र में रायपुर गांव के निवासी ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान पर विभिन्न निधियों से पैसा निकालने के बावजूद विकास कार्य न कराने का आरोप लगाया है। उन्होने एक कमैटी गठित कर गांव में हुए विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की है। गांव रायपुर निवासी प्रताप सिंह पुत्र उदय सिंह ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उन्होने बताया कि ग्राम प्रधान इकबाल के द्वारा ग्राम रायमपुर में विभिन्न निधियो से पैसा लेकर कोई निर्माण कार्य नहीं कराया हैं। लगभग 25 लाख रूपयें निधि के पैसे को हडप लिया गया है। जो पैसा निधि का निर्माण कार्य में कराया जाना दिखाया गया है। जबकि गांव में निर्माण कार्य नही हुए है। उन्होने गांव में हुए विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की। इस अवसर पर रामनिवास, कपिल, संदीप, इन्द्रपाल, रोहित, लोकेश, रामगोपाल, रामकुमार, प्रवेश, ब्रजेश, सुदेश, कामनी, रेशमा, कांता, सोमपाली, पुष्पा, जसबीरी, सीमा, मुन्नी, मांगेराम, राजीव आदि मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed