Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्थित इटवा विधानसभा क्षेत्र के ककरही गांव के बूथ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए इसमें पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी के साथ भाजपाइयों ने पीएम के मन की बात सुनीं। पूर्व मंत्री ने बताया कि मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं का जिक्र किया है। देश में बढ़ते डिजिटल अरेस्ट पर चिंता जाहिर करते हुए पीएम मोदी ने इससे बचने के लिए तीन महत्वपूर्ण उपायों पर भी चर्चा की।

पूर्व मंत्री ने बताया कि देश में डिजिटल अरेस्ट पर चिन्ता जाहिर करते हुए पीएम ने बताया कि कैसे डिजिटल अरेस्ट के तहत फ्राड किया जा रहा है और लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है। पीएम ने कहा कि ये लोग फोन पर ऐसा वातावरण बना देते हैं कि आप डर जाते हैं। ये लोग कहते हैं ये करो नहीं तो आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन ये सब फ्राड है। पीएम ने इससे बचने के तीन चरण भी बताए, कहा कि इसमें रुको, सोचो और एक्शन लो शामिल है। रुको मतलब जब भी कोई फोन करे तो उसे कुछ भी बताने से पहले थोड़ा रुकना चाहिए। सोचो का मतलब, कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर न पूछताछ करती है, न ही धमकी देती है और न ही अरेस्ट की बात कहती है, ये सब आपको सोचना होगा। एक्शन लो का मतलब, राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर बात करें और फ्राड होने से बचने के लिए एक्शन लें। पूर्व मंत्री ने बताया कि दीपावली को लेकर भी पीएम ने मन की बात में चर्चा की है। इस मौके पर

दीपनारायन तिवारी, प्रदीप कसौधन, प्रमोद पाण्डेय, पप्पू गौड़, गुड्डू यादव, राजेन्द्र दुबे, जेपी पाण्डेय, दुखहरन यादव, लवकुश शुक्ल, जनार्दन त्रिपाठी, आशीष श्रीवास्तव, संतोष भट्ट आदि मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed