Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

पिता ने 5 साल के बेटे का गला काटा, मौत मऊ के दुवारी गांव में रात अचानक किया हमला, फिर घर में लगा दी आग

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित मऊ थाना क्षेत्र के दुवारी गांव में एक पिता ने अपने 5 साल के मासूम की गला काट कर हत्या कर दी। रविवार देर रात 3 बजे परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, तभी गुस्से में उसने अपने छोटे को मार डाला। चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देख युवक ने घर को अंदर से बंद कर लिया और दरवाजे में आग लगा दी। पुलिस ने किसी तरह दरवाज खुलवाया फिर आग को बुझाया गया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतक बच्चे की पहचान सत्यम (5) के रूप में हुई है। आरोपी पिता की पहचान राजकुमार (35) के रूप में हुई है। पूरा मामला मऊ थाना क्षेत्र के दुवारी गांव का है।

पत्नी बोली-5 दिन से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

मृतक बच्चे की मां बोली- मेरे पति की मानसिक स्थिति 4-5 दिन से ठीक नहीं थी। हम सब बच्चों के साथ घर में सो रहे थे। अचानक रात में उठे और हम लोगों को घर से भगाने लगे। मैंने मना किया तो गुस्सा होने लगे। हमें घर के बाहर निकाल दिया। शोर सुनकर घर से सभी लोग आ गए।किसी तरह बाकी बच्चों को घर से निकाला गया। छोटा बेटा घर में था। मेरे पति ने घर की लाइट बुझा दी। फिर घर के अंदर से ताला बंद कर लिया। हमने खोलने को कहा लेकिन नहीं खोला। उसके बाद उसने मेरे बेटे को मार डाला। जब पुलिस आई तो उसने घर में अंदर से ही आग लगा दी। किसी तरह उसे बाहर निकाला गया। तब तक मेरे बेटे की मौत हो चुकी थी।

पिता बोले-मेरे बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं।

आरोपी के पिता नत्थू ने बताया कि मेरे बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके चार बच्चे हैं। मेरा बेटा कोई नशा नहीं करता है, वह घर पर खेती किसानी का काम करता है। कल शाम को किसी बात को लेकर कुछ नाराज था। रात को मेरे कहने पर खान खाया फिर सोने चला गया।रात में अचानक आवाज आई तो नींद खुली। मैंने देखा बच्चों से कुछ खटपट हो रही थी। मैंने पास जाकर बाकी बच्चों को घर से निकाल लिया। सिर्फ मेरा छोटा पोता ही घर में उसके साथ था। तभी राजकुमार के मन में पता नहीं क्या आया उसने बच्चे को मार डाला।

भाई बोला-मेरे पिता ने तीन बच्चों को घर से निकाल लिया था।

आरोपी के भाई ने बताया कि मेरा भाई रात में बच्चों को घर से बाहर भगा रहा था। चीख-पुकार सुनकर हम मौके पर पहुंचे। मेरे पिता जी ने तीन बच्चों को उसके पास से हटा लिया। छोटा बेटाघर में ही था। फिर कुछ देर बाद मेरे भाई ने घर में रखी कुल्हाड़ी से उसे मार दिया।जब तक हम घर के अंदर पहुंचते उसने घर का दरवाजा बंद कर लिया। हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मैके पर पुलिस पहुंची और दरवाज खोलने को कहा तो उसने घर के अंदर से ही दरवाजे में आग लगा दी। किसी तरह दरवाज तोड़ा गया।पुलिस ने मेरे भतीजे के शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उसके गले में चोट के निशान थे। मेरे भाई ने बच्चे के गले पर कुल्हाड़ी से हमला किया था। मेरा भतीजा खून से लथपथ था। पुलिस ने मेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। और पूछताछ में आरोपी की सास बोली-मेरा दामाद पागल नहीं हो सकता। –

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed