के थाना एका क्षेत्र के गांव गौसपुर पाढ़म में मंगलवार को एक किसान की बिजली तारों के संपर्क में आने से मौत हो गई। 60 वर्षीय जुगराज पुत्र जयवीर सिंह अपने खेत में धान की फसल काट रहे थे। पसीना आने पर उन्होंने हाथ ऊपर उठाया, जिससे वह तारों के संपर्क में आ गए और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
फोटो में देखा जा सकता है कि किस तरह से किस की मौत पर विलाप करते परिजन
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई बार विद्युत विभाग से तारों को दुरुस्त कराने की मांग की थी, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद एसडीएम शिवध्यान पांडे और इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।अधिकारियों से सुधार की मांग परिजनों ने कहा कि यदि विद्युत तार सही स्थिति में होते तो जुगराज की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही के प्रति चिंता को बढ़ा रही है और अधिकारियों से जल्द सुधार की मांग की जा रही है।
किसान की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।