Breaking
Thu. Jul 17th, 2025

थाना बेहट के उसंड गांव के मिर्जा की पैसों की कमी ने छीनी जिंदगानी, कैंसर के बेमियादी दर्द से थककर युवक ने की खुदकुशी ।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना बेहट क्षेत्र में स्थित उसंड गांव के रहने वाले इसरार मिर्जा (45) का शव बाग में लटका मिला। युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया

युवक का शव बाग में पेड़ पर लटका मिला है। युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। खेत पर जा रहे एक किसान ने शव को देखा। पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक ने बीमारी के कारण सुसाइड किया है। मामला थाना बेहट क्षेत्र की है।

युवक कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था। चंडीगढ़ के पीजीआई से इलाज चल रहा था। घर में पैसों की कमी के कारण इलाज करा नहीं पा रहा था। जिस कारण युवक ने खुद को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।गांव का रहने वाला किसान अशरफ अपने खेत पर जा रहा था। किसान को बाग में इसरार मिर्जा का शव पेड़ पर लटका मिला। किसान ने शव की सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी। थाना बेहट इंस्पेक्टर सतेंद्र प्रकाश सिंह मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए। फोरेंसिक की टीम घटनास्थल पर बुलाई गई। फारेंसिक टीम ने मौके से सैंपल उठाए। मौके पर परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के भाई अशरफ ने बताया कि इसरार सोमवार की शाम 4 बजे घर से निकला था। रातभर परिजन उसकी तलाश में रहे। वो घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद इसरार मिर्जा के सुसाइड की खबर मिली है। भाई ने बताया कि इसरार कैंसर से पीड़ित था। युवक के शव के नीचे चारपाई पड़ी हुई मिली है। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि युवक ने चारपाई के सहारे खड़े होकर सुसाइड किया है।

इंस्पेक्टर सतेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक सहारनपुर में रहता था। काफी समय से बीमार चल रहा था। चंडीगढ़ में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन वो इलाज का खर्च नहीं उठा पा रहा था। जिस कारण उसने सुसाइड कर लिया। पुलिस को परिजनों ने ये बात बताई है। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *