Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

भिखरा गांव में दुखुद खबर, 17 वर्षीय किशोरी ने घर में फंदा लगा की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भिखरा गांव में शनिवार की शाम एक किशोरी ने घर में ही दुपट्टा से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने शव देखा तो चीखने चिल्लाने लगे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। किशोरी द्वारा आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। भिखरा गांव निवासी रूबी (17) पुत्री स्व. भारत शनिवार की शाम को घर में अकेली थी।

परिवार के अन्य लोग किसी काम से बाहर थे। देर शाम को जब परिजन घर लौटे से घर में रूबी नहीं दिखी। उसकी छोटी बहन उसे खोजते हुए घर के अंदर कमरे में गई तो देखा रूबी का शव छत में पंखे के हुक से दुपट्टा से लटक रहा था। यह देख कर उसकी आंखें फटी रह गई। वह बदहवाश होकर बाहर चीखते चिल्लाते हुए भागी। उसकी चीख सुनकर कर परिवार के अन्य लोग भी कमरे में पहुंचे गए। सभी इस घटना से स्तब्ध थे। कुछ ही देर में वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई।

पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पंचनामा भरा। पूछताछ में परिजन किशोरी द्वारा आत्महत्या का कारण नहीं बता सके। कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed