उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित थाना नानौता के गांव गजंधेड़ी क्षेत्र अंतर्गत में पुलिस और बदमाशों की आमने–सामने की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है। एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना नानौता पुलिस को कुछ बदमाशों की सूचना मिली। पुलिस ने गांव तिलफरा भोजपुर चेकपोस्ट के पुल पर चेकिंग शुरू की।तभी ग्राम जड़ौदा पांडा की ओर से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने टार्च दिखाकर रुकने का इशारा किया।
पुलिस के अनुसार- तीनों बाइक सवार नहीं रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर चौराहे से बाई तरफ गांव गजंधेड़ी की ओर जाने वाली रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया।
कुछ दूरी पर जाकर भागने की कोशिश की। इस दौरान उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। जैसे ही पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम ने काउंटर फायरिंग करते हुए बदमाशों को जवाब दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। जिससे वो घायल हो गया। पुलिस ने दो बदमाशों को भी अरेस्ट कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान सुमित के रूप में हुई है। दो बदमाश मनीष और सचिन है।
तीनों बदमाश वाहन चोरी, लूट अवैध हथियार और गैंगस्टर एक्ट में मामले दर्ज हैं। बदमाशों के पास से 2 तमंचे , 2 खोखा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर , एक चाकू और लूटी गई बाइक बरामद की है।