Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

तिगरी गांव में गौकशी करने वाले आरोपी आकाश के पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: के मेरठ जिले में थाना मवाना क्षेत्र के गांव तिगरी गांव के खेतों में गौकशी केस में पुलिस एनकाउंटर

थाना मवाना पुलिस द्वारा गौकशी करने वाले अभियुक्तो से मुठभेड़ में अभियुक्त आकाश गोली लगने से घायल गिरफ्तार तथा उसके दो अन्य साथी आलोक तथा गोपाल भी कांबिंग के बाद गिरफ्तार , कब्जे से एक अवैध तंमचा-315 बोर , एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर एवं एक मोटर साईकिल बरामद 2 दिन पहले इन्होंने खेत में 3 जानवर काटे थे…

ग्राम तिगरी के खेतों में अभियुक्तगण द्वारा तीन बैलों को काटकर गौ हत्या की गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना मवाना पर गौवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत है।

टिगरी अन्डर पास पर संदिग्ध वाहन,व्यक्तियों की सघन चेकिंग मिली जानकारी के अनुसार थाना मवाना पुलिस रात्रि में टिगरी अन्डर पास पर संदिग्ध वाहन,व्यक्तियों की सघन चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया। जिस पर तीनों नहीं रुके। बाइक को तेजी से दौडाकर ग्राम मुबारिकपुर की तरफ भागने लगे।

बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में तिगरी पुल से ग्राम मुबारिकपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश की पहचान आकाश पुत्र बाबू राम नि0 झण्डे वाला मन्दिर पहाडगंज मध्य दिल्ली के रूप में हुई।

स्थान बदल–बदल कर भिन्न–भिन्न स्थानों पर जाकर निवास करते हैं अन्य दो आरोपी जो ईख के खेतों की तरफ भाग गये थे उन दोनों आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग कर ग्राम मुबारिकपुर के खेतों से गिरफ्तार किया गया । पहचान आलोक पुत्र सिकन्दर नि0 झण्डे वाला मन्दिर पहाडगंज मध्य दिल्ली व गोपाल पुत्र बाबू राम नि0 झण्डे वाला मन्दिर पहाडगंज मध्य दिल्ली के रुप में हुई। उक्त गिरफ्तार तीनों आरोपी बागडिये(बंजारे) हैं। जिनका कोई स्थायी ठिकाना नहीं है। ये स्थान बदल–बदल कर भिन्न–भिन्न स्थानों पर जाकर निवास करते हैं। घायल अभियुक्त आकाश उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है ।

बैलों को काटकर की थी हत्या ग्राम तिगरी के खेतों में अभियुक्तगण द्वारा तीन बैलों को काटकर गौ हत्या की गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना मवाना पर गौवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत है। गोकशी करने वाले अभियुक्त आकाश पुत्र बाबू राम नि0 झण्डे वाला मन्दिर पहाडगंज मध्य दिल्ली, आलोक पुत्र सिकन्दर नि0 झण्डे वाला मन्दिर पहाडगंज मध्य दिल्ली और गोपाल पुत्र बाबू राम नि0 झण्डे वाला मन्दिर पहाडगंज मध्य दिल्ली को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी की जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed