उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले एसटी घुंघचाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायनपुर गांव से मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत में नाली निर्माण के दौरान ग्राम प्रधान पुत्र से मारपीट की गई। इससे वह घायल हो गया।
मामले की शिकायत पुलिस में कार्रवाई को लेकर की गई। दो दिन पहले घुंघचाई प्रधान पति के साथ भी मारपीट की गई थी। घुंघचाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायनपुर गांव में नाली निर्माण का कार्य ग्राम पंचायत की ओर से कराया जा रहा है। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। एक श्रमिक प्रधान पुत्र हरिओम से एक दिन की दिहाड़ी मांगने लगा। युवक ने शाम को रुपए देने को कहा। तभी कुछ लोगों ने गाली गलौज के बाद उसकी पिटाई लगा दी। इससे वह घायल हो गया।
मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। इससे पहले घुंघचाई प्रधानपति के साथ भी खेत में जुताई को लेकर के विवाद हो चुका है। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।