Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

सरकार ने आपके गांव को कितना पैसा भेजा और कितना विकास पर हुआ खर्च? घर बैठे मोबाइल पर इस तरह करें पता

अगर आप भी गांव में रहते हैं और आपको जानना है कि आपकी ग्राम पंचायत में केंद्र और प्रदेश सरकार ने विकास के लिए कितना पैसा दिया है और उसमें से कितना खर्च हुआ है तो आपको ये खबर अंत तक पढ़नी होगी। आप अपने मोबाइल में घर बैठे मेरी पंचायत एप को डाउनलोड कर इस संबंध में जानकारी ले सकते सकते हैं।

गांव में होने वाले विकास कार्यों को आप साफ तौर पर देखकर जान सकते हैं, किस स्थान पर ब्लाक के अफसर और ग्राम प्रधान ने पैसे का दुरुपयोग किया है और कितना सही उपयोग किया है। यह सभी जानकारी सरकारी डाटा के साथ मिलेगा।

ग्राम पंचायतों में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है। जिससे गांव में रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। पेयजल, सफाई व्यवस्था, शौचालय, सचिवालय, वाइफाइ, पुस्तकालय, सडक़ निर्माण, नाली निर्माण, केयर टेकर मानदेय, गोशाला का रख रखाव समेत अन्य कार्यों पर होने वाले खर्चे (मेरी पंचायत एप) पर देखे जा सकते हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार का इस एप को रिलीज करने का मुख्य मकसद यही था कि गांव में होने वाले विकास कार्यों और सरकारी धनराशि की पारदर्शिता रहनी चाहिए, जिससे गांव के लोगों को सभी आय – व्यय का ब्योरा का पता चल सके।

यदि ग्रामीण इस एप को देखें और अपने गांव में होने वाले विकास कार्यों की जांच करें तो विकास कार्यों की सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है, इसके लिए गांव के लोगों को जागरुक होना जरुरी है।

आय – व्यय का ब्योरा आसानी से देखें ग्राम पंचायत में होने वाले सभी विकास कार्यों का ब्योरा मेरी पंचायत एप पर डाला जाता है, यदि एक रुपया खर्च किस भी कार्य पर होता है तो उसका रिकार्ड एप पर अपलोड किया जाता है। इसलिए गांव में होने वाले विकास कार्य में यदि किसी ग्रामीण को संदेह होता है तो उसकी जानकारी मेरी पंचायत एप से कर सकते हैं।

फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार की पोल खुल सकती है कई बार कई पंचायतों में कार्य कराने के नाम पर लाखों रुपये निकाल लिए जाते हैं, लेकिन धरातल पर कोई खास विकास कार्य नहीं दिखता है, जिससे साफ पता चल जाता है कि ग्राम पंचायत के खाते से फर्जी बिल तैयार कर ठेकेदार को भुगतान किया गया है। ऐसी स्थिति में विकास कार्यों की जांच भी कराई जा सकती है।

मेरी पंचायत एप की महत्ता 21 अगस्त 2023 में ग्राम विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय द्वारा गांवों में होने वाले विकास कार्यों में पादर्शिता लाने के लिए इस एप को शुरु किया गया था। जिसमें गांवों के लिए होने वाले खर्चे का आय- व्यय का पूरा ब्योरा रहता है। गांव में के सभी समिति पदाधिकारी, पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान और गांव के संबंधित सभी जानकारी एप पर मिलती हैं।

बोले अधिकारी सरकार द्वारा जारी की गई एप के काफी लाभ हैं, गांव में होने वाले विकास कार्यों को आसानी से देखा जा सकता है। कितना खर्चा किस विकास कार्य पर किया गया है, आय- व्यय के ब्योरा में पादर्शिता लाने के लिए इस एप को चालू किया गया है, कोई भी व्यक्ति इस एप का प्रयोग कर सकता है।- हिमांशु गौतम, सीडीओ

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed