Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

एनकाउंटर के बाद भी मूंछों पर ताव दे रहे हत्यारोपी, लखनौर गांव के पुल के ऊपर भूनकर ट्रक ड्राइवर-क्लीनर की कर दी थी हत्या

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जिले के गांव लखनौर के पुल के ऊपर पंचकूला-देहरादून हाइवे पर ट्रक चालक शोएब और क्लीनर हुसनैन की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यहां 25 हजार का इनामिया आरोपी पुलिस की मौजूदगी में मूंछों पर ताव देता नजर आया। आरोपियों के चेहरे पर जरा सी भी सिकन नहीं दिख रही थी।

9 नवंबर को ट्रक चालक शोएब न्यू गुरु रुक्खा ट्रांसपोर्ट की गाड़ी लेकर अपने क्लीनर हुसनैन के साथ पंजाब के रोपड़ से निकला था। पंजाब के रोपड़ से 22 टायरा ट्रक में रोड़ी भरकर रुड़की के सिकंदरपुर के पास स्थित अंबुजा सीमेंट कंपनी में जा रहे थे। जब वो पंचकूला-देहरादून हाईवे पर लाखनौर बाईपास पर दोपहर करीब 1:30 बजे पहुंचे। तभी कार सवारों ने ओवरटेक कर उनका ट्रक रुकवा लिया।कार सवारों ने शोएब व हुसनैन पर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। मौके पर दोनों की मौत हो गई। शोएब का शव ट्रक से करीब दो मीटर दूर और हुसनैन का शव ट्रक में सीट के पास पड़ा मिला। वारदात के बाद हत्यारे फरार हो गए थे।

मूंछों पर ताव देता हत्यारोपी शादाब।

सोशल मीडिया पर दो अपराधियों का वीडियो वायरल रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि किस तरह कस्टडी में होने के बाद भी उनके अंदर पुलिस का खौफ जरा सा भी नहीं है। दोनों अपराधी कैमरे देखते ही मूंछों पर ताव देने लगते हैं। दरअसल, सहारनपुर में पंचकूला-देहरादून हाइवे पर ट्रक चालक शोएब और क्लीनर हुसनैन की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

कैसे पकड़े गए अपराधी बता दें कि जिले के थाना नागल पुलिस रोजाना की तरह देर रात को सिड़की-लाखनौर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लाखनौर की तरफ से एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब चेक करने के लिए रोकने का इशारा किया लेकिन कार चालक ने नहीं रोकी और गांव कोटा की कार को मोड़ दिया। कुछ ही दूर पर कार कार बंद हो गई। पुलिस का कहना है कि दो युवक कार से भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए पीछे दौड़ी। तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। दोनों बदमाश के पैरों में गोली लग गई और वो नीचे गिर गए।

मूंछों पर ताव देता नजर आया इसके बाद पुलिस ने घायल हुए दोनों अपराधियों को अस्पताल लेकर गई, जहां उन्हें भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस के अफसरों ने आरोपियों से यहां भी पूछताछ की। इस दौरान आरोपी शादाब उर्फ सोनू मूंछों पर ताव देता नजर आया। उसके पास एक पुलिस सिपाही भी खड़ा था। उसके चेहरे पर पछतावे के भाव नजर नहीं आ रहे थे। आरोपी शादाब पर 25 हजार रुपए का इनाम था। पूछताछ में शादाब ने बताया कि पंचकूला-देहरादून हाइवे पर हुए डबल मर्डर का वो वांछित है। दूसरा आरोपी आमिर भी उस मर्डर में शामिल था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed