उत्तर प्रदेश के बागपत जिले जनपद में स्थित बड़ौत थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में सोमवार सुबह एक बेटा इस कदर हैवान बन गया कि उसने अपने ही हाथों अपने पिता की जान ले ली। युवक ने खेत में काम कर रहे पिता को फावड़े से काट डाला। युवक अपने पिता की हत्या कर थाने पहुंच गया। पुलिस से बोला- मुझे गिरफ्तार कर लो, मैं अपने पिता को फावड़े से काटकर आ रहा हूं। यह सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए।
बागपत जनपद के लुहारी गांव में बेटे ने खेत में काम रहे पिता कृष्णपाल उर्फ कर्णपाल(60) साल पुत्र अजब सिंह की फावड़े से वारकर की हत्या कर डाली। माैके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
हत्या के बाद रुपेंद्र ने थाने में आरोपी भाई के खिलाफ तहरीर दी।
पिता की हत्या कर खुद ही कोतवाली पहुंच गया आरोपी पिता की हत्या करने के बाद आरोपी बेटा संजीव खुद ही कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अभी तक की पूछताछ में सामने अया है कि संपत्ति के विवाद को लेकर हत्या की गई।
हरेंद्र ने खेत पर काम करते पिता कृष्णपाल पर फावड़े से तब तक वार किए, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद घर जाकर सो गया और सुबह उठकर सरेंडर कर दिया।
कृष्णपाल ने अपनी संपत्ति को तीन हिस्सों में बांट दिया था। एक हिस्सा हरेंद्र, दूसरा छोटे बेटे रूपेंद्र को दिया तो तीसरा हिस्सा अपने पास रखा। इस तरह बंटवारा होने पर हरेंद्र नाराज था और आधी संपत्ति लेना चाहता था। इसी को लेकर उसका पिता से विवाद हुआ।
बड़ौत थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में रविवार देर रात खेत में सिंचाई कर रहे किसान कृष्णपाल (60) की बेटे हरेंद्र ने फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद वह घर जाकर सो गया। सोमवार सुबह बड़ौत थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
बताया कि 35 बीघा जमीन व अन्य संपत्ति के बंटवारे को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि हरेंद्र ने वहां रखे फावड़े से कृष्णपाल के सिर पर कई वार किए। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तो शव खेत में पड़ा था। सीओ हरीश भदौरिया ने बताया कि किशन उर्फ कृष्णपाल के छोटे बेटे दिल्ली बोर्ड कर्मी रूपेंद्र ने बड़े भाई हरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।