एसडी गौतम नागल. थाना के क्षेत्र अंतर्गत पांडोली रोड पर लटकती विद्युत तारों से उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक ट्रक सामान लेकर गांव में जा रहा था तो भी तभी लटकते तारों से टकराकर ट्रक परिचालक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव पांडोली निवासी तलत मोहम्मद हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में फर्नीचर की दुकान चलाता था कि वहां से दुकान का सामान भरकर वापस अपने गांव पांडोली आ रहा था कि वह जैसे ही वह बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे ट्रक संख्या HP23/D/4772 से गांव पांडोली के निकट पहुंचा तो गांव के बाहर लटक रहे विद्युत तारों से ट्रक टकरा गया जिससे ट्रक परिचालक की मौत हो गई वही अन्य दो युवक बाल बाल बच गए। मरणासन्न अवस्था में साथी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर भागे जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गुरजेंद्र सिंह 32 निवासी मोरिंडा जिला रूपनगर पंजाब के रूप में हुई है। वही ट्रक सवार पांडोली निवासी जावेद तथा ट्रक ड्राइवर शब्बीर अहमद निवासी बिलासपुर हिमाचल प्रदेश बाल बाल बच गए। थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है जोकि विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। , घटना के बाद एसडीओ मौके पर पहुंच ग्रामीणों के गुस्से को शांत करने की कोशिश की । वैसे घटना तो घट गई लेकिन इसका जिम्मेदार आखिर कौन है? क्योंकि लटकते तारों की चपेट में आने से पहले भी कई परिवार असमय ही काल के ग्रास में समा चुके है।